एटा, मार्च 3 -- बालक की हत्या के मामले में पुलिस 14 दिन बाद भी खाली हाथ है। घरवालों से जिनसे रंजिश का अंदेशा जताया था उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। कई ग्रामीणों से भी पुलिस ने जानकारी ली है। पुलिस हत्या के मामले में पूरी तरह से खाली हाथ है। बता दें कि थाना अवागढ के गांव नगला भिखारी निवासी केशव (13) पुत्र बबलू 15 फरवरी को खेत पर गया था। देर रात मटर के खेत में बालक का शव मिला था। गला दबाकर बालक की हत्या गई थी। शव को खेत में फेंका गया था। तीन दिन बाद पिता ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने रंजिश के आधार पर भी कई संदिग्धों को बुलाकर जानकारी ली। पुलिस के हाथ कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। एसओ अवागढ़ कपिल क...