अमरोहा, मई 30 -- ढवारसी। बालक की हत्या के मामले में गुरुवार शाम एसपी अमित कुमार आनंद जांच करने गांव पहुंचे। 26 दिसंबर को बालक की हत्या की गई थी। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। डीआईजी के आदेश पर एसपी जांच करने गांव पहुंचे। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव इमरतपुर मजरा शेरगढ़ में बीती 26 दिसंबर को गांव निवासी नरेश कुमार का 11 वर्षीय बेटा मुकेश अपने भाई देवराज के साथ गांव में ही खेल रहा था। मुकेश खेलते समय गायब हो गया था। काफी तलाशने के बाद वह नहीं मिला था। इस बीच उसका शव गांव के वन में पड़ा मिला था। उसके गले में रस्सी बंधी थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। मृतक के पिता ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। मृतक के पिता नरेश कुमार के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपियों से उनका विव...