लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- तीन जुलाई की रात कोतवाली क्षेत्र के रघुवरनगर जुम्मनपुरवा गांव में आठ साल के बच्चे की हत्या करके शव केले के खेत में लटकाने के आरोपी का सरकारी जमीन से कब्जा शनिवार को हटा दिया गया। इस दौरान तहसील के अलावा पुलिस की टीम मौजूद रही। आरोपी का अवैध निर्माण ग्राम सभा की बंजर की गाटा संख्या 231 पर बताया गया। तीन जुलाई की रात रघुवरनगर जुम्मनपुरवा गांव के जमुना के आठ साल के बेटे पप्पू की हत्या करके उसकी लाश केले के खेत में पेड़ से लटका दी गई थी। जमुना की तहरीर पर गांव के ही इंताज अली उर्फ छोटे, मुमताज अली, जाहिद अली और नय्यूम आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके चारों नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। शनिवार को सार्वजनिक जमीन पर आरोपी नय्यूम के अवैध कब्जे की शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही, राजस्व निरीक्षक देशराज...