कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के नैनुवा सलेमपुर गांव का मानचंद्र खाना बनाने का कारीगर है। उसका छह वर्षीय बेटा आयुष सोमवार को अपने ननिहाल सरायअकिल इलाके के घोषिया गांव गया था। मंगलवार की दोपहर वह पैदल अपनी मौसी के साथ घर लौट रहा था। घोषिया के समीप ही पीछे से आए ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी थी। रिक्शा बालक के ऊपर पलट गया था। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रिक्शा व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...