समस्तीपुर, जनवरी 17 -- मोहिउद्दीननगर। तेतारपुर पंचायत के बदिया गांव में 6 वर्षीय बालक की मौत मामले में पटोरी डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी गुरुवार की शाम मरगंग नदी स्थित घटना स्थल का जायजा लिया। घटनास्थल के बाद वे विस्तार से परिजनों, पड़ोसियों और ग्रामीणों से घंटों पूछताछ कर मामले की परतें खोलने की कोशिश की। और हर किसी की पक्ष का समेकन करते हुए बालक की मरगंग नदी में डूबने से मौत या फिर किसी के द्वारा हत्या किए जाने के सफल उद्भेदन के लिए पड़ताल की। डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी ने बताया कि बालक की मौत प्रथम दृष्टिया मरगंग नदी में डूबने से प्रतीत हो रहा है। वैसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के पहले और तकनीकी जांच के बिना कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अगर किसी के द्वारा बालक की हत्या कर लाश को नदी में फेके जाने की पुष्टि होती है, तो दोषियों को बख्शा नहीं...