कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। अजुहा के भोला चौराहा के समीप मंगलवार को स्कूल जा रहे 12 वर्षीय जिगर पुत्र दिनेश को ट्रेलर ने रौंद दिया था। हादसे में साइकिल सवार छात्र जिगर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसको लेकर गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया था। डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। प्रकरण में सैनी कोतवाली पुलिस ने जिगर की मां मिंती देवी की तहरीर पर ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...