बहराइच, मई 11 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के सिलौटा घाट स्थित नदी में मगरमच्छों ने डेरा जमा लिया है। सात मई को थाना क्षेत्र के घरेहरा नकदिलपुर सिलौटा निवासी ननके का 10 वर्षीय पुत्र रवि पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शनिवार बीट प्रभारी जुबेर खान टीम के साथ बौंडी स्थित सिलौटा घाट पहुंचे। उन्होंने मछुआरे लालू, रामदीन, मनीराम व बौंडी के प्रधान प्रतिनिधि विवेक सिंह, सिलौटा प्रधान धर्मपाल निषाद, ग्रामीण चंद्रसेन सिंह सहित ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत करने के बाद पकड़ लिया। वन विभाग के जुबेर खान ने बताया कि मगरमच्छ पकड़कर चहलारी घाट घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस घाट पर अभी दो मगरमच्छ और हैं। उन्हें नहीं पकड़ा जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...