जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार की सुबह जमुई मंडल कारा के समीप गोलीबारी किए जाने के बाद एक युवक को उठा ले जाकर पिटाई करने के मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर उस लड़के को बचाया था। घायल लड़के को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा कराई गई थी। घायल लड़के के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। घायल लड़के के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो भी अपराधियों द्वारा वायरल किया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया कंपनी को पुलिस द्वारा वीडियो को हटाने तथा वायरल करने वाले यूजर पर कार्रवाई के लिए ईमेल किया गया है। विश्वजीत दयाल ने बताया कि...