जौनपुर, दिसम्बर 16 -- खुटहन (जौनपुर)। धमौर खास गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बालक को पीटकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी सरवतुन निशा पत्नी अजीज अहमद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पड़ोसी आलम कुछ दिनों पूर्व छेड़छाड़ के मामले में जेल से छूटकर आया है। उसे आभास है कि उसे जेल जाने में हम लोगों का भी हाथ है। इसी रंजिश को लेकर सोमवार को उसने मेरे 12 वर्षीय पुत्र अजीज अहमद को पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दिया है। अजीज का उपचार सीएससी पर कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...