मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- चेतगंज। कोन ब्लाक की ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय चिंदलिख के मैदान पर संपन्न हुई। समाजसेवी अनिल कुमार सिंह व बीडीओ रामराज कुशवाहा, समाजसेवी रणजीत सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल बच्चों को आदर्श नागरिक बनाता है। प्रतियोगिता में 200 मीटर बालक दौड़ में लकी पीएस मुजेहरा और बालिका वर्ग में कामिनी बल्लीपरवा ने प्रथम रहे। यूपीएस वर्ग के 200 मीटर बालिका वर्ग में अंगिता प्रथम, सत्या द्वितीय, बालक वर्ग में समीर सारीपट्टी प्रथम व अंकित सेमरा द्वितीय रहे। 400 में सीएस नेवढ़िया राजू यादव प्रथम, बालिका में रोशनी मुजेहरा प्रथम। 100 मीटर बालक वर्ग में यूपीएस में राजू यादव नेवढिया प्रथम, शिवा सारीपट्टी द्वितीय। 100 मीटर बालिका मे सुमन प्रजापति प्रथम, आच...