सहरसा, जुलाई 2 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। सत्तौर पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी रमेश कुमार यादव के तीन वर्षीय बेटा अंकुश कुमार का बीते सोमवार देर शाम कोसी नदी में डुबने से मौत हो गई है। घर के नजदीक में हो रहे मांगलिक कार्यों में सम्मिलित परिजनों से अलग हो गए और बच्चा घर के बगल में बह रही कोसी नदी किनारे अकेले ही पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी किनारे पहुंचे बच्चे का पांव फिसल गया जिसके बाद बच्चा नदी की गहराई में डूब गया। मंगलवार सुबह बच्चे का शव महिषी अंचल के कुंदह गांव के समीप नदी किनारे पाया गया। बच्चे के शव को डरहार थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है। इकलौते बेटे की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से मां रुबी देवी एवं बहन रोशनी कुमारी व रेशम कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। इधर बकुन...