सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में आयोजित बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग उपस्थित थी। जिप अध्यक्ष सहित कॉलेज के प्राचार्य डॉ फा रोशन बा:, उप प्राचार्य सह ब्रसर फा ब्रुनो टोप्पो ने संयुक्त रुप से खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बालक वर्ग के फाईनल में हिंदी संकाय ने इतिहास विभाग को 2-0 से, बालिका वर्ग में भी हिंदी विभाग ने हिस्ट्री विभाग को 2-1 गोल कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उपविजेता टीम को रोस प्रतिमा सोरेंग ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद जरुरी है। खेल जीवन में जूझना सिखाता है। साथ ही इससे शरीर में स्फूर्ति आती है। फा रोशन बा: ...