बरेली, नवम्बर 28 -- प्रदेश स्तरीय समन्वय बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता की टीम चयन के लिए ट्रायल का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता के जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग के ट्रायल गुरुवार को सुबह 9 बजे से और मंडल स्तरीय ट्रायल 29 नवंबर को सुबह 9 से आयोजित होंगे। इसकी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 6 से 8 दिसंबर तक गाजीपुर में खेली जाएगी। वहीं जिला स्तरीय जूनियर बालका वर्ग के ट्रायल गुरुवार को सुबह 9 बजे से और मंडल स्तरीय ट्रायल 29 नवंबर को सुबह 9 बजे से आयोजित होंगे। इसके लिए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 9 से 11 दिसंबर को अमेठी में आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...