रांची, मई 27 -- रांची। बालकृष्ण प्ल टू स्कूल हाई स्कूल का परिणाम बेहतर रहा। इस वर्ष 93.54 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल रहे। प्रथम श्रेणी में 64 व द्वितीय श्रेणी में 22 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। आरती कुमारी ने 89.80% अंक साथ स्कूल में टॉप किया। लक्की कुमार यादव 84.20% और आदित्य कुमार ठाकुर 81.60% के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्या दिव्या सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल का परिणाम संतोषजनक है। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है। हम आगे इससे भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से सतत मेहनत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...