प्रयागराज, अक्टूबर 17 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। डॉ बालकृष्ण पांडेय राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अनिरुद्ध शर्मा महासचिव निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र सिंह निर्वाचित हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र पुंडीर, कल्लन उर्फ विजय शंकर तिवारी, अरुणेश खरे, राजेश प्रताप सिंह और सुनील वर्मा विजयी हुए। राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों की 1837 मतों की गिनती शुक्रवार शाम समाप्त हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक सिंह, चुनाव अधिकारी यादवेंद्र पांडेय और पर्यवेक्षक शीतला प्रसाद गौड़ के मुताबिक अध्यक्ष पद पर निर्वाचित डॉ बालकृष्ण पांडेय को सर्वाधिक 762 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरिश्चन्द्र सिंह 67 मतों से पराजित किया। हरिश्चंद्र सिंह ने 695 मत प्राप्त किए। मोहन धारिया को 277 मत लेकर तीसरे ...