रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा और चेतना शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाल कांवर यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन दादी मंदिर, बिजुलिया तालाब से प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें 2-10 वर्ष आयु वर्ग के 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों का ड्रेस कोड ऑरेंज टी-शर्ट और पैंट रखा गया था, जिससे माहौल में एक अनुपम एकरूपता देखने को मिली। मंच की ओर से सभी बच्चों को विशेष गुडीज़ बैग भी भेंट किया गया। बच्चों ने पूरे श्रद्धा भाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और हर हर महादेव के जयकारों के साथ कांवर यात्रा में भाग लिया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि 2 वर्ष के छोटे बच्चे से लेकर 10 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। उनके चेहरे पर शिवभक्ति की झलक देखते ...