गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। रामप्रस्थ सोसाइटी सेक्टर-37डी में मंगलवार देर रात फ्लैट की बालकनी से गिरकर 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हादसा दोनों की एंगल से जांच कर रही है। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि छात्र अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा में कम नंबर आने से तनाव में था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को पिता ने बेटे आसमान से परीक्षा में कम नंबर आने का कारण पूछा था, जिससे वह और भी अधिक निराश हो गया था। रात करीब 11 बजे सोसाइटी के लोगों ने एक जोरदार आवाज सुनी। आवाज सुनकर सोसाइटी में राम का तैनात गार्ड मौके पर पहुंचा, तो उन्होंने आसमान को सोसाइटी परिसर में खून से लथपथ हालत में पाया। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक आस...