नई दिल्ली, मई 11 -- आजकल ज्यादातर बिल्डिंग्स में लोग कबूतरों से परेशान हैं। ये कबूतर बालकनी और छत में आकर बैठते हैं और ढेर सारी बीट भी कर देते हैं। जिसकी वजह से गंदगी फैलती है। वहीं इन कबूतरों के पंखों से सांस की बीमारी होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि इन कबूतरों को घर की बालकनी या खिड़की पर ना बैठने दिया जाए। लेकिन इन्हें भगाने के सारे उपाय बेकार हो जाते हैं तो इस बार एल्यूमिनियम फॉइल लगाकर देखें। ये ऐसा इफेक्टिव हैक है जिसकी मदद से कबूतरों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और ये बालकनी में बैठना भी छोड़ देते हैं।आजमा चुके हैं कई हैक कबूतरों को भगाने के लिए कई सारे हैक आजमा चुके हैं। जिसमे मार्केट में मिलने वाले प्लास्टिक के स्पाइक, सीडी लगाने और लाल मिर्ची डालने का तरीका शामिल है। लेकिन फिर भी बालकनी में कबूतरों का आना बंद ...