नोएडा, जुलाई 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के टावर से गुरुवार शाम को बारिश के कारण दो जगह से प्लास्टर नीचे गिर गया। लोगों का आरोप है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में सोसाइटी के टावर का स्ट्रक्चरल ऑडिट होना चाहिए। सोसाइटी निवासी प्रशांत ने बताया कि गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई। इस दौरान सोसाइटी के एफ टावर में दीवार और एक फ्लैट की बालकनी से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं था नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में प्लास्टर गिरने की घटनाएं अक्सर हो रही हैं, जिसके कारण लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। सोसाइटी के निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। लोगों इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ब...