कानपुर, दिसम्बर 1 -- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती के पावन उपलक्ष्य पर इस्कॉन ने भव्य महोत्सव का आयोजन किया। मोक्षदा एकादशी के ही दिन पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र की रणभूमि में आज से 5000 वर्ष पूर्व यह गुह्यतम ज्ञान प्रदान किया। इस वर्ष विश्व भर के इस्कॉन केंद्रों से 40 लाख श्रीमद्भगवद्गीता ग्रंथ वितरित करने का लक्ष्य है। गीता जयंती के पवित्र उपलक्ष्य पर सैकड़ों भक्त दर्शन आरती में श्री श्री राधा माधव जी के दर्शन करने को उपस्थित रहे। प्रेमहरिनाम प्रभु ने भगवद्गीता के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। परमट मन्दिर के निकट, रेलवे स्टेशन में गीता वितरण किया गया। इसी क्रम में भक्तों ने समाज-सेवा के अंतर्गत सुधार गृहों और जेलों में भी निशुल्क गीता वितरण किया। प्रातः बालक सुधार गृह में जेल अधीक्षक रतन सिंह की उपस्थिति में 55 ...