लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में सोमवार को सभी विद्यालय गतिविधि बाल भारती, किशोर भारती और कन्या भारती के द्वारा संचालित किया गया। इसमें प्रधानाचार्य की भूमिका तेजस प्रतिक भगत ने किया। कक्षा संचालन, मध्यावकाश और अवकाश में सहयोग रुद्र, विकाश, शुभम, मनीष, अंकित, नमन, नैतिक, आर्यन, पीयूष, आकाश, यश, आयरिश, उमेश, सतीश, तन्मय, सुमित, शौर्य, श्रेष्ठ, आदित्य, जयप्रकाश, अंशु, अर्णव और अंकिता, अदिति, पुष्पा, अर्पिता, प्रियांशु, ईशा, पूजा, एंजेल, आयुषी, काव्या, आदिति, पल्लवी, कृति, लक्ष्मी ने किया। सरस्वती विद्या मंदिर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदान करता है। यह पहल छात्रों को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नाग...