गोंडा, मई 24 -- राजेंद्र तिवारी गोण्डा। बार-बार ट्रेनों में अभियान चला कर चेकिंग और छापेमारी की जा रही है। जिसमें अलग-अलग तिथियों में सैकड़ो बोतल अधोमानक पानी बरामद किया गया। चेकिंग और छापेमारी के बावजूद भी अधोमानक पानी की बिक्री पर अंकुश लगाने में रेलवे की टीम नाकाम रही है। यात्रियों ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। केस-एक : रेलवे की कामर्शियल टीम ने 16 मई को अभियान चलाकर कई ट्रेनों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कामर्शियल टीम को 15109 एक्सप्रेस के कोच से लावारिस हालत में 132 बोतल अधोमानक पानी के मिले। कामर्शियल टीम ने पानी को आरपीएफ के सहयोग से उतारकर एलपीओ में जमा करा दिया। केस दो : कामर्शियल टीम की ओर से चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 15 मई को कई एक्सप्रेस गाड़ियों में छापेमारी की गई। इस दौरान152 11 जननायक एक्सप्रे...