गोंडा, नवम्बर 25 -- गोंडा। बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को अधिवक्ता परिषद अवध गोंडा की ओर से संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें भारतीय संविधान में संवैधानिक शक्तियों का समन्वय ‌विषय पर चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष धनलाल तिवारी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज दुर्ग नारायन सिंह, मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री मीनाक्षी सिंह परिहार शामिल होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...