बाराबंकी, फरवरी 28 -- फतेहपुर। बार बेंच का आपसी सहयोग और सामंजस्य बखूबी बनाये रखना सबसे अहम है। इसी में हम सभी का मान और स्वाभिमान निहित है। यह बात दि बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश ललित कुमार ने कही। उन्होने कहा कि हम सभी को आम जनमानस की सेवा और वादकारियों को त्वरित गति से न्याय दिलाना है। राजस्व और पुलिस दोनो विभाग स्थानीय स्तर पर पीडितों की समस्याओं का निराकरण करते है। इस व्यवस्था में पीठासीन अधिकारियों का न्यायिक कार्यों में विशेष योगदान रहता है। यहीं से मुकदमें तैयार होकर आगे जाते है। अधिवक्ताओं को हड़ताल कम करनी चाहिये। जिससे न्यायिक कार्योें का अधिकतम निस्तारण हो सके। उन्होने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर ...