देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा इलाके के एक बार में कथित फायरिंग की सूचना ने गुरुवार रात सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिखिया थाना प्रभारी पुलिसबलों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ व जांच के बाद बताया कि बार में फायरिंग की जो सूचना मिली थी, संभवतः अफवाह हो सकती है। हालांकि एहतियात के तौर पर मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना की सच्चाई जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने की भनक लगते ही मौजूद कई लोग भाग निकले, जिससे स्थिति और संदिग्ध हो गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वास्तव ...