बिजनौर, नवम्बर 1 -- शहर कोतवाली पुलिस ने सील केडी बार से लाखों की शराब चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की है। शहर कोतवाली के गंज रोड पर मोनी दूबे पत्नी केशव दूबे निवासी मोहल्ला खत्रियान केडी बार एंड रेस्टोरेंट है। आबकारी और पुलिस विभाग ने 17 मई 25 को भारी मात्रा में गांजा मिलने पर केडी बार को सील कर दिया था। बार में करीब 20 लाख की शराब रखी हुई थी। बार सील होने के बाद से बंद पड़ा हुआ है। बार मालकिन मोनी दूबे के मुताबिक 30 अक्टूबर की रात करीब एक बजे अमन पुत्र धूम सिंह, सूरज पुत्र वीरेन्द्र, अंशपाल उर्फ काकू निवासी मोहल्ला खत्रियान, आनंद पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला चाहशीरी और हर्ष वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी मोहल्ला चाहशीरी शहर कोतवाली बार की छत से अंदर घुसे। उन्होंने खिड़...