लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड साइबर हाइट्स स्थित बार में परिवार संग पार्टी करने आई महिला के साथ बाउंसर ने मारपीट और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर धक्के देकर बार से बाहर निकाल दिया। यह आरोप लगाते हुए महिला ने मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, बार के अकाउंटेंट ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक 14 जून को वह रिश्तेदारों के साथ साइबर हाइट्स स्थित बार में गई थी। डिनर के बाद वह कुछ लोगों को छोड़ने चली गई। वहीं, परिवार के कुछ सदस्य बार में ही थे। जिन्हें लेने के लिए महिला बार में आई थी। इस दौरान बाउंसर अमरीश व उसके साथियों ने मारपीट की। वहीं, बार के अकाउंटेंट ने पुलिस को बताया कि अमरीश कुछ वक्त पहले तक महिला के बार में काम करता था। क्लब में काफी भीड़ थी। इसके बाद भी महिला ने कुछ लोगों के साथ अंदर जाने का प्रयास क...