गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के ग्राउंड में शनिवार को बार और बेंच के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पाण्डेय के प्रोत्साहन से कराया गया। मैच का उद्देश्य आपसी सौहार्द, समन्वय और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा। मैच बार के कप्तान अधिवक्ता राकेश सिंह और बेंच के कप्तान सिविल जज अश्वनी कुमार के नेतृत्व में खेला गया। टॉस जीतकर बेंच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बार की टीम 12 ओवर में 49 रन ही बना सकी, जिससे बेंच की टीम ने 4 रन से जीत दर्ज की। मैच में न्यायालय स्टाफ हरिकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद इलियास को बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का संयुक्त पुरस्कार सिविल जज अश्वनी कुमार और बार क...