अयोध्या, अगस्त 21 -- बीकापुर, संवाददाता। वादकारियों की समस्याओं के समाधान और नायाब तहसीलदार बीकापुर द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर बार और बेंच के बीच जारी गतिरोध अब खत्म हो गया है। बुधवार को उप जिलाधिकारी श्रेया की अध्यक्षता में तहसील सभागार कक्ष में बैठक हुई। इस मौके पर एसडीएम ने अधिवक्ता संघ से आपसी सामंजस्य बनाते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध राम यादव, उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद शर्मा, राम तेज वर्मा, बृजेश यादव, आबाद अहमद खान, राम जगत तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, मंत्री देवी दयाल मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, राम मूरत यादव, राम सजीवन सहित मौजूद रहे। वहीं अधिकारियों में उप जिलाधिकारी न्यायिक व तहसीलदार दिनेश कुमार वर्मा तथा नायब तहसीलदार बीकापुर घनश्याम श...