समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- समस्तीपुर। नगर निगम के डिप्टी मेयर व कल्याणपुर विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी रहे राम बालक पासवान का बार बाला संग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो में डिप्टी मेयर एक शादी समारोह में बार बाला को बगल में बैठाकर भोजपुरी गाने पर ठुमके का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। वे पर्स से रुपये निकालकर देते भी दिख रहे हैं। डिप्टी मेयर के सामने ही नशे में धुत एक व्यक्ति हाथ में शराब की बोतल लेकर झूमता नजर आता है। यह वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया की वायरल वीडियो कहां की है, इसकी जांच की जा रही है। इस बारे में डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण वीडियो...