कार्यालय संवाददाता, जुलाई 8 -- बिहार के गयाजी जिले के एससी-एसटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार को बार बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह वीडियो 3 जुलाई का बताया जा रहा है। जिसमें थानाध्यक्ष एक बर्थडे पार्टी में मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने जानकारी दी कि वीडियो के वायरल होते ही मामले को गंभीरता से लिया गया। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इसकी जांच की जिम्मेदारी साइबर डीएसपी साक्षी राय को सौंपी गई थी। जांच में वायरल वीडियो को सत्य पाया गया और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान एससी-एसटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के रूप में की गई। जांच में यह भी सामने आया कि वह एक...