लखनऊ, नवम्बर 8 -- मोअज्जमनगर मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए सिपाही का वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया। पुलिस अधिकारियों ने रहीमाबाद इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बार बालाएं एक चर्चित गाने पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके बीच एक व्यक्ति भी ठुमके लगाते देखा जा रहा है। बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे व्यक्ति ने गमछे का घूंघट भी डाल रखा है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो रहीमाबाद इलाके के गौंदा मोअज्जमनगर में दीपावली के मौके आयोजित मेले का है। जहां 25 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें बार बालाओं का डांस कार्यक्रम था। इस डांस कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके लगा ...