फतेहपुर, अप्रैल 29 -- फतेहपुर। एक मांगलिक कार्यक्रम में बगैर परमीशन बार बालाओं के डांस के साथ बंदूक से हर्ष फायरिंग का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियों को संज्ञान में लेकर तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ में एक तिलक समारोह में बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था। डांस के दौरान बार बालाओं के ठुमकों के बीच बंदूक से एक के बाद एक फॉयरिंग कर दी गई। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियों को पुलिस में संज्ञान में लिया है। खासमऊ पन्नालाल तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी के तिलकोत्सव समारोह में बगैर अनुमति के बार बालाओं का डांस के आयोजन व हर्ष फायरिंग में पन्ना लाल दूबे खासमऊ, साधू दूबे...