नई दिल्ली, अगस्त 30 -- दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में मां बेटी की कैंची मारकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने वाला महिला का दामाद योगेश सहगल बताया जा रहा है। हत्या की वजह बार-बार होते झगड़े और घरेलू विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को दोपहर 3.50 बजे पुलिस स्टेशन केएनके मार्ग पर कॉलर की मां और बहन की हत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर, पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घर की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में दो महिलाओं के शव पड़े मिले। मां की पहचान 63 साल की कुसुम सिन्हा और बेटी की 34 साल की प्रिया सहगल के तौर पर हुई है। प्रिया सहगल के भाई मेघ सिन्हा ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को उनकी मां कुसुम सिन्हा अपनी बेटी प्रिया के घर चिराग (प्रिया के बे...