हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र पंचायत की बैठक लगातार स्थगित होने से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में गहरा रोष है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बैठकें टलने से क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय से नहीं मिल पा रहा। वहीं बीडीओ का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख की खराब तबीयत के चलते बैठक स्थगित करनी पड़ी। मालूम हो कि 29 नवंबर को क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रस्तावित थी और इसका एजेंडा भी सदस्यों को पहले ही वितरित कर दिया गया था। लेकिन अंतिम समय में बैठक रद्द कर दी गई। नियमों के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में चार बैठकें अनिवार्य हैं, जबकि अब तक सिर्फ एक बैठक ही हो सकी है। तीन बैठकें अभी शेष हैं, जिस कारण विकास कार्यों की समीक्षा और नई योजनाओं पर चर्चा बाधित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...