नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से बड़ौदा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक सितंबर के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने उतरे थे। बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में पंजाब को पांच गेंदें शेष रहते सात विकेट से हराया। इस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए फैंस ने कई बार सुरक्षा घेरा तोड़ा और मैदान के अंदर घुस गए। हालांकि हार्दिक पांड्या ने फैंस को निराश नहीं किया है और उनकी मांगे पूरी की। हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए फैंस ने कई बार सिक्योरिटी को चकमा दिया और स्टार क्रिकेटर के पास पहुंचे। हार्दिक के पास कई बार फैंस पहुंचे। इस दौरान एक फैन हार्दिक से गले मिला, जबकि अन्य फोटो या वीडियो लेते हुए दिखे। बैटिंग और बॉलिंग ...