प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- आईजीआरएस रैंकिंग में लगातर 75वीं रैंक आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ऐसे शिकायतकर्ता जो बार-बार शिकायत कर रहे हैं, उनके साथ बैठक बुलाई है। इन लोगों को गुरुवार दोपहर तीन बजे कलक्ट्रेट परिसर में बुलाया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी रहेंगे, जिससे एक साथ मामले का मौके पर निस्तारण कराया जा सके। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि रैंकिंग को और अधिक अच्छा करने के लिए शिकायतकर्ताओं से सीधे बात होगी, जिससे मालूम चल सके कि कहा समस्या हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...