शामली, जून 12 -- नगर पालिका के सभासद रोबिन गर्ग ने शामली शहर में बार-बार विद्युत फाल्ट होने से नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने नागरिकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। बुधवार को दिए ज्ञापन में सभासद रोबिन गर्ग ने कहा कि क्षेत्र शामली में बिजली की स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है। विशेष रूप से गर्मियों में बार-बार बिजली जाने की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज आंधी, तूफान, हवा या थोड़े से लोड पर भी ये तार फुंक जाते हैं या शॉर्ट सर्किट हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र की बिजली बाधित हो जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष परेशानी होती है। इसके अतिरिक्त बड़ा बाजार, नया बाजार, गांधी चौक, गंगा ...