नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- शिशु न बोल पाते हैं न ही कोई इशारा कर पाते हैं, ऐसे में उनके पास खुद को जाहिर करने का एक ही तरीका होता है- रोना। यही वजह है कि छोटे बच्चों का रोना सामान्य बात मानी जाती है, लेकिन जब बच्चा बिना किसी कारण के बहुत ज्यादा रोए या दिन के एक निश्चित समय लगातार रोता रहे, तो यह सामान्य नहीं है। अगर आपका बच्चा पांच महीने से छोटा है, दिन में तीन घंटे से अधिक लगातार रोता है और यह समस्या तीन सप्ताह से अधिक समय से लगातार हो रही है, तो इसे गंभीरता से लें। बच्चे के रोने की वजह एक खास तरह का दर्द हो सकता है, जिसे कोलिक पेन कहते हैं।क्या होता है कोलिक पेन कोलिक पेन नवजात शिशुओं में होने वाली एक सामान्य समस्या है, जो बच्चे के जन्म के शुरुआती महीनों में होती है। इसमें बच्चे के पेट में बहुत अधिक मात्रा में गैस जमा हो जाती है, जिससे उस...