धनबाद, अक्टूबर 10 -- झरिया, वरीय संवाददाता। दामोदर वैली कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीवीसी) पुटकी की बिजली शायद ही पहले कभी अचानक गुल होती थी। अक्सर विभाग द्वारा पूर्व में सूचना दी जाती थी। लेकिन अब लोग कर रहे हैं कि पहले बारिश शुरू होते ही डीवीसी की बिजली गुल हो जाती है। झरिया के लोगों में डीवीसी के प्रति काफी रोष है। धनबाद जिला लघु उद्योग एसोसिएशन के शिवचरण शर्मा, कपड़ा व्यावसायिक संघ के उपेंद्र गुप्ता, श्रीकांत अम्बष्ट आदि का कहना है कि हाल के दिनों में पिछले दो-तीन महीने से डीवीसी की ओर से प्रतिदिन किसी ने किसी बहाने से बिजली का ब्रेक डाउन लिया जा रहा है। बारिश शुरू होते ही डीवीसी ब्रेकडाउन ले लेता है। जब बारिश थमती है उसके बाद ही बिजली लोगों को मिल पाती है। बिजली नहीं रहने के कारण झरिया में जलापूर्ति व व्यवसाय पर भी असर पड़ता है। इसके अलावा ड...