मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रात में बार-बार बिजली ट्रिप होने के बाद ट्रांसफॉर्मर और तार की चोरी हो जा रही है। ग्रामीण इलाके में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कनीय अभियंताओं ने शॉर्ट-सर्किट से बिजली ट्रिप कराकर ट्रांसफॉर्मर व तार चोरी करने वाले अज्ञात गिरोह के खिलाफ एफआईआर कराई है। इस तरीके से शातिर अलग-अलग इलाके से चार ट्रांसफॉर्मर और करीब 10 किलोमीटर तार काट ले गए हैं। एफआईआर के बाद जिला इंटेलिजेंस यूनिट की टीम शातिरों का सुराग ढूंढ रही है। ढोली विद्युत आपूर्ति शाखा के जेई विक्रांत कुमार ने सकरा थाने में 16 केवीए के तीन ट्रांसफॉर्मर चोरी की एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि एक जुलाई की रात करीब 12.15 बजे 11 केवी ढोली फीडर में फॉल्ट आने से मुशहरी के द्वारिकानगर तक 33 केवीए लाइन ट्रिप कर गया था। फील्...