कुशीनगर, मई 12 -- कुशीनगर। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के बीच बार-बार बिजली कटौती और लो वोल्टेज के चलते समउर बाजार के उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली निगम के अभियंताओं से शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। उपभोक्ताओं ने इसमें सुधार की मांग की है। समउर बाजार बिहार राज्य की सीमा पर स्थित जनपद के प्रमुख बाजारों में से है, जहां काफी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। दोनों प्रांतों के सीमावर्ती गांवों के लोग यह बाजार करने तथा अपनी विभिन्न जरुरतों से आते हैं। पूर्व प्रधान गोपाल गुप्ता का कहना है कि जब से गर्मी शुरू हुई है, तब से बिजली आपूर्ति का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। चौबीस घंटे में बिजली चौबीस बार आ-जा रही हैं। रात में बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज के कारण किसी काम नहीं रहती। यही हाल दिन में भी होता है। एडवोकेट ...