अररिया, जनवरी 22 -- अररिया, विधि संवाददाता। जोकीहाट थाना के आइओ पर न्यायिक आदेश की अवहेलना का मामला सामने आया है। इस बाबत न्यायमंडल के एडीजे- 01 मनोज कुमार तिवारी ने बीपी संख्या 937/25 तहत एसपी को नोटिस जारी किया है। एडीजे 01 कोर्ट में कार्यरत एपीपी राजा नंद पासवान ने बताया कि लगभग दो माह 13 दिन से जेल में बंद विचाराधीन बंदी गुल बसर के निष्पादन के लिए न्यायालय द्वारा बार-बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की गयी, लेकिन जोकीहाट थाना कांड संख्या 366/2025 के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी (आईओ) द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसकी लिखित जानकारी एडीजे 01 मनोज कुमार तिवारी ने पुलिस प्रशासन के मुखिया होने के नाते एसपी को देते हुए जल्द से जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट भिजवाने में सहयोग करने की बात कही गई थी। इसके बावजूद न ही केस आईओ सक्रिय है और न ही आल...