गंगापार, अक्टूबर 28 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड मेजा के खीरी थाना अंतर्गत स्थित लोहरा पंप कैनाल से जुड़ी नहर के बार-बार टूट जाने से हो रहे किसने के भारी नुकसान से आक्रोशित हो कर किसानों ने मंगलवार को लोहरा पंप का घेराव कर नहर विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि, अगर तीन दिन के अंदर लोहरा पंप से जुड़ी नहर की ठीक से साफ सफाई और मरम्मत का कार्य नहीं करवाया गया तो जल आंदोलन किया जाएगा। लोहरा गांव निवासी किसान नेता विष्णु देव मिश्र में बताया कि लोहरा पंप से जुड़ी नहर की कभी भी ठीक से साफ सफाई नहीं करवाई गई है और न ही नहर का मरम्मतीकरण का ही कार्य करवाया गया है। परिणाम स्वरुप बार-बार नहर जगह-जगह टूट जाती है। जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी नहर विभाग के अधिकारी नहर के मरम्मती करण और साफ सफ...