अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़। शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति बार-बार ठप होने से लोग परेशान रहे। सुबह से ही कई क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। कहीं आधे घंटे बाद बिजली आई तो कहीं एक घंटे में ही दोबारा चली गई। नगला कलार खैर बाईपास, केशव कुंज, जमालपुर, मेडिकल रोड आदि क्षेत्रों में काफी समस्या रही। कटौती और ट्रिपिंग से सबसे ज्यादा परेशानी गृहिणियों और छोटे बच्चों को उठानी पड़ी। कई मोहल्लों में बिजली गुल होने के कारण जल आपूर्ति भी बाधित हुई। बारिश के दौरान मरम्मत कार्य नहीं हो सका। मौसम साफ होने पर ही विभागीय टीमें निकलीं। विद्युत विभाग का कहना है कि लाइन फॉल्ट और मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति प्रभावित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...