सहारनपुर, जून 27 -- नानौता भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर के बार-बार फुंक जाने से गर्मी से परेशान क्षेत्र के टिकरौल गांव के ग्रामीणों ने नानौता बिजली घर पर प्रदर्शन किया। हंगामे के बाद थाने पहुंचे ग्रामीणों को थानाध्यक्ष ने शांत कराया। गौरतलब है कि टिकरौल गांव में ट्रांसफ़ार्मर और हाइटेंशन विद्युत लाइन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। गांव में 100 केवी का ट्रांसफ़ार्मर रखा हुआ है। ट्रांसफार्मर पर बढ़ते कनेक्शन और भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों की मांग पर विद्युत् विभाग द्वारा 100 केवी के स्थान पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति दे दी थी। जबकि कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते 250 केवी का ट्रांसफ़ार्मर रखा नही जा सका है। वहीं मौजूदा ट्रांसफार्मर लोड अधिक होने से बार-बार फुंक जाने से ग्रामीण गर्मी के कारण परेशान हैं। जिसके चलते ...