पाकुड़, जुलाई 4 -- हिरणपुर। एसं बीते एक सप्ताह से बिजली ट्रांसफार्मर में आई खराबी की वजह से गोपालपुर के उपभोक्ता परेशान हैं। इसे लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए गोपालपुर दुर्गा मंदिर के समीप हिरणपुर-डांगापाड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण सुकुमार मंडल, सनातन मंडल, धीरज मंडल, उत्पल, माधव, समीर, राकेश, अर्पण, प्रकाश, मिठुन, गोपाल ने कहा कि बीते एक सप्ताह से हमलोग बिजली के ट्रांसफार्मर की हो रही खराबी से परेशान है। विभाग द्वारा जब भी ट्रांसफार्मर लगाई जा रही है तो वो तुरंत ही खराब हो जा रही है। एक सप्ताह में ये चौथा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण स्थानीय उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता 200 केवी के नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग क...