सहारनपुर, मई 4 -- देवबंद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बार बार चुनाव होना देश के विकास में ब्रेकर के समान है। कहा कि अगर हम चाहते है कि देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और लोकतंत्र मजबूत हो, तो इसके लिए देश में एक साथ चुनाव होना आवश्यक है। एक चुनाव से भारत विकसित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनेगा। मेपल्स एकेडमी प्रांगण में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा आयोजित कराए गए एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बार बार चुनाव होने से समय के साथ देश के धन की बर्बादी है। कहा कि वर्ष 1995 से लेकर 2025 तक कोई भी साल ऐसा नहीं है, जिसमें चुनाव न हुआ हो। कहाकि एक वोटर पर लगभग एक हजार 400 रुपये खर्च होता है। यदि बार बार चुनाव न होकर केवल एक बार चुनाव हो तो सारा खर्च बचेग...