फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 21 -- शमसाबाद, संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव पर गोष्ठी में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बार बार चुनाव होना देश और प्रदेश के लिए ठीक नही है। शनिवार को ब्लाक परिसर में आयोजित संगोष्ठी में सांसद ने कार्यकर्ताओं से एक चुनाव के बारे में राय ली और जानकारी देते हुये कहा कि सरकार की मंशा है कि एक ही बार में चुनाव हों। बार बार चुनाव होने से अत्यधिक धन का खर्च होता है। उन्होने कहा कि सरकार बनने पर विपक्ष ने बताया था कि अल्पसंख्यक के साथ अन्याय होगा। मगर भाजपा ने अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेदभाव नही किया।जो सभी को सुविधायें मिली वही अल्पसंख्यकों को दी गयी। विधायक सुशील शाक्य भी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी। पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, अनिल राजपूत, सुरेश राजपूत, इकलाख, लल्लू सिंह, सुदेश गंगवार, ...