हरदोई, अप्रैल 22 -- शाहाबाद। ब्लॉक सभागार में आयोजित 'एक राष्ट्र एक चुनाव विषयक परिचर्चा में भाजपा के जिला महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह राजपूत ने कहा कि ये एक ऐसी अवधारणा है, जिसका उद्देश्य भारत में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है। बार-बार चुनाव कराने से सरकार और राजनीतिक दलों को बहुत खर्च करना पड़ता है जो काफी घट सकता है। बार-बार चुनाव प्रचार से विकास के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं। एनजीओ प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा ने कहा,'एक राष्ट्र, एक चुनाव के इस विचार को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत करता है। भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित, शिव सत्संग मण्डल अध्यक्ष आचार्य अशोक डीसीडीएफ अध्यक्ष रामदास गुप्ता, कार्य...